
फिर एक कर्ज में डूबे कॉन्ट्रेक्टर ने दी आत्मदहन करने की चेतावनी – सरकार पर 2 करोड़ का बिल बकाया, पत्र व्यवहार करते-करते थक गया ठेकेदार
गोरेगांव सरकारी कार्यों के बिलों का भूगतान नहीं होने के कारण अनेक शासकीय ठेकेदारों की आर्थिक परिस्थिती कमजोर हो चुकी है। जिससे परेशान होकर ठेकेदार आत्महत्या का कदम उठा रहे है। जुलाई 2025 में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। 35 वर्षिय ठेकेदार ने बकाया बिल नहीं मिलने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी तरह का एक मामला गोंदिया में भी सामने आया है। लक्ष्मी कंट्रक्शन कंपनी के संचालक 68 वर्षिय लक्ष्मीकांत दौलत बारेवार ने 2023 में 33 करोड़ पौधारोपण योजना के तहत रोपण का




























